Abhi Bharat

नालंदा : जदयू के विस स्तरीय बूथ अध्यक्ष व सचिवों का सांगठनिक सम्मेलन आयोजित, मंत्री श्रवण कुमार और नीरज कुमार ने की शिरकत

नालंदा में विधान सभा चुनाव के पूर्व जदयू के बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य ग्रामीण विकास व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को महाबोधि महाविद्यालय परिसर में बूथ अध्यक्ष और सचिवों समेत अन्य कार्यकर्ताओं के बीच सांगठनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया.

इस मौके पर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि न्यायपालिका ने जिन्हें चुनाव लड़ने के लिए आयोग घोषित कर दिया, जो खुद चुनाव नहीं लड़ सकते हैं वे दूसरे के बारे में क्या नसीहत दे रहे हैं. यदि तेजस्वी यादव किसी यात्रा पर भी निकल रहे हैं तो उनका जो उनका जमीन है उसका दाखिल खारिज जमाबंदी या ऐसे ही लिखवा लिए हैं, इसी को देखने के लिए वे यात्रा पर निकलने वाले हैं. बाकी उन्हें जनता के मुद्दों से उन्हें कोई सरोकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता ने लालू जी के पार्टी को राजनीतिक मोक्ष दे दिया है. आगामी 2020 का जो विधानसभा चुनाव होगा उसमें राजनीति में राजद का पिंडदान हो जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.