नालंदा : आईआरसीटीसी करा रही दक्षिण भारत यात्रा, भारत गौरव स्पेशल ट्रेन से 10 रात और 11 दिन का होगा सफर
भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार का उधम-मिनिरत्न की क्षेत्रीय कार्यालय पटना से पहली बार देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रही है.
शुक्रवार को बिहार शरीफ में मुख्य पर्यवेक्षक पर्यटन विभाग के संजीव कुमार, अरविंद कुमार चौधरी एवं ऋषिकेश कुमार ने यह पर्यटक ट्रेन 22 जुलाई को बेतिया से खुलेगी जो सगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा,चितरंजन, आसनसोल, आद्रा एवं हिजली स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी.
इस ट्रेन से तिरुपति (श्री बालाजी दर्शन), रामेश्वरम (श्री राम नाथ स्वामी मंदिर) मदुरई, (मीनाक्षी मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक), त्रिवेंद्रम (श्रीपदमानाभस्वामी मंदिर) का दर्शन कराया जायेगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.