नालंदा : डीटीओ और यातायात डीएसपी द्वारा शहर में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान, ई-रिक्शा चलाते कई नाबालिगों से वसूला गया जुर्माना
नालंदा में शनिवार को ई-रिक्शा चालकों से शहर में आए दिन होने वाले जाम से निजात दिलाने और नाबालिग द्वारा वाहन चलाए जाने के खिलाफ शनिवार को नगर थाना के समीप जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार और यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर करीब 50 टोटो चालकों से जुर्माना वसूला गया.
इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि लगातार ऐसी शिकायत मिल रही थी कि नाबालिगो द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए ई-रिक्शा चलाया जा रहा है. इस कारण आए दिन शहर में जाम की समस्या से शहरवासी को जूझना पड़ता है. ऐसे नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 50 ई-रिक्शा चालकों से विभिन्न धाराओं में जुर्माना वसूला गया. इस तरह के अभियान शहर में लगातार जारी रहेगा.
डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बार बार चेतावनी के बावजूद वाहन मालिकों द्वारा नाबालिगो से वाहन चलवाए जा रहे हैं. इस बार फ़ाईन के साथ चेतावनी देकर छोड़ा गया है. दूसरी बार ऐसी गलती करने पर वाहन तक जप्त किए जाएंगे. ई-रिक्शा के लिए शहर में रूट का निर्धारण है, उन्हें उसी रुट में वाहन चलानी होगी. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से सख्ती से निपटा जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.