Abhi Bharat

नालंदा : बिहारशरीफ में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन

नालंदा में शनिवार को बिहार शरीफ के भैसासुर कागजी मोहल्ला में दिव्य ज्योति मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत की गई. हॉस्पिटल का उद्घाटन पटना पीएमसीएच के सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ प्रोफेसर आईएस ठाकुर द्वारा किया गया.

इस मौके पर उन्होंने हॉस्पिटल के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि अस्पताल के संचालक कई बड़े शहरों में लोगों की सेवा कर चुके हैं. बिहार शरीफ ही नहीं बल्कि आसपास के जिले के लोगों को पटना या फिर अन्य शहरों का सहारा नहीं लेना पड़े इसी के उद्देश्य से इस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की शुरुआत की गई है. वहीं हॉस्पीटल के संचालक डॉ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इस अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ सभी तरह के उपचार किए जाएंगे. अस्पताल में प्रसव सुविधा, सभी तरह के सर्जरी की उत्तम व्यवस्था के साथ साथ फिजिशियन रोग, हड्डी रोग से समेत अन्य बीमारियों का इलाज अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा किया जाएगा.

मौके पर डॉ बैधनाथ कुमार डॉ स्वाति सिन्हा, डॉ गौतम कुमार, डॉ मुकेश कुमार, डॉ धीरज कुमार, डॉ रजनी कुमारी एवं इम्तियाज अजहर के अलावे कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे. (प्रणय कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.