Abhi Bharat

नालंदा : योगी मॉडल में पुलिस ने हत्यारोपी के घर चलवाया बुलडोजर, ग्रामीणों ने की तारीफ

नालंदा में पुलिस उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के बुलडोजर मॉडल को अपना रही है, शनिवार को पुलिस ने हत्यारोपी के घर पर बुलडोजर चला कर समाज में एक नया संदेश दिया. मामला मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदीयासराय गांव का है. फरार हत्यारोपी अतुल सिंह, संजय सिंह, सुशांत सिंह और सोनी सिंह के घर की कुर्की के दौरान यह कार्रवाई की.

सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि 19 जनवरी की रात्रि में गांव के हीं श्रवण सिंह के 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार उर्फ मुस्कान को गोलीमार हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 21 जनवरी को गांव के ही कुल चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में सभी हत्यारोपी फरार चल रहे हैं. कोर्ट के आदेश पर सभी के घर की कुर्की की गई है.

बता दें कि वर्चस्व और रंगदारी को लेकर 19-20 की रात में बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गई थी. इस घटना में विकास कुमार उर्फ मुस्कान कुमार के अलावे गांव के अन्य दो लोगों को भी गोली लगी थी. इलाज के दौरान विकास की मौत हो गई थी. पुलिस को अपने साथ बुलडोजर लाता देख ग्रामीण हतप्रभ रह गए. जिसके बाद पुलिस ने एक-एक कर चारों मकान के दरवाजे और खिड़कियों को तोड़ दिया और अंदर रखे सामान को कुर्क कर अपने साथ थाने ले कर चली गई. कुर्की के दौरान सीओ धर्मेंद्र पंडित, मानपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.