नालंदा : कोरोना महामारी के नाम पर हो रहे घोटाले के विरोध में रालोसपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्रवण कुमार का निकाला अर्थी-जुलूस
नालंदा में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के रोकथाम के लिए खर्च की जा रही सरकारी राशि में बंदरवाट और घोटाले के विरोध में रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दीपनगर में बिहार के ग्रामीण विकास व संसदीय मंत्री श्रवण कुमार का ढोल नगाड़े के साथ अर्थी-जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. जैसे ही अर्थी जुलूस कारगिल चौक से नूरसराय प्रखंड के निकला वैसे ही पूर्व से तैनात दीपनगर के थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेते हुए थाने लेकर चले गए.
वहीं गिरफ्तार रालोसपा नेताओं ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक आपदा के समय जिले में भारी घोटाला हो रहा है. मुखिया द्वारा मास्क और साबुन के बांटने के नाम पर लूट मची हुई है. क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासियों को दी जाने वाली सुविधाओं के नाम पर रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है. जिसमें सभी अधिकारी पदाधिकारी और मंत्री मिले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि इन्हीं घोटालों के खिलाफ आज बिहारशरीफ से नूरसराय तक अर्थी जुलूस निकाला गया था. मगर दमनकारी सरकार के अधिकारियों ने हम लोगों को बीच रास्ते में ही रोककर विपक्षियों के आवाज को दबाने का काम किया गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.