Abhi Bharat

नालंदा : पति की मौत से आहत पत्नी ने लगाई फांसी

नालंदा में सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में पति की मौत से आहत में चल रही पत्नी ने घर मे फांसी लगा खुदकुशी कर ली. मृतका स्व दीपक पासवान की 25 वर्षीया पत्नी सावित्री देवी है.

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह अपने बच्चे के साथ घर में अकेली थी. उसकी सास बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली ऑफिस गई हुए थी. इसी बीचअकेला पाकर उसने पंखे के सहारे फंदे से लटक जाना दे दी. घर के सदस्य जब वापस लौट कर आए तो घर के बाहर का दरवाजा बंद था. बगल के घर से जब खिड़की से झांक कर देखा तो महिला फंदे से झूल रही थी. दरअसल, बीते 16 जनवरी को जहरीली शराब पीने से एक दर्जन लोगों की मौत इलाके में हुई थी. उसी दौरान जहरीली शराब पीने से सावित्री देवी के पति दीपक पासवान की भी मौत हो गई थी. तभी से वह आहत चल रही थी. अपने एक साल के मासूम बच्चे को छोड़ सावित्री देवी ने फंदे से लटक अपनी इह लीला समाप्त कर ली.

वहीं मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस मामले की छनबिन में जुटी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.