Abhi Bharat

नालंदा : पइन में फेंकी मिली अस्पताल की दवा

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां जिले के बिंद पीएचसी अस्पताल के समीप पइन में फेंकी गयी दवा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. पइन में जब पानी का स्तर कम हुआ तब ग्रामीणों की नजर दवा पर गयी. जिसके बाद यह बात आग की तरह इलाके में फैल गयी.

फेंकी गयी दवा बच्चों को दी जानी वाली पैरासिटामोल का सिरप है, जो बुखार आने पर बच्चों को दिया जाता है. हालांकि सभी दवा इसी साल जनवरी माह में एक्सपायर हो चुकी है. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या मरीजों के बीच दवा का वितरण नहीं किया गया था, जिसके कारण यह रखा रखा एक्सपायर हो गया. अगर, अस्पताल में मरीजों को दी जानी वाली दवा अगर एक्सपायर कर जाए तो उसे नष्ट करने का प्रावधान है और उसी नियम के अनुसार दवा का विनष्टीकरण किया जाता है. मगर अस्पताल के कर्मियों ने नियम को ताख पर रखकर दवा को पानी में फेंक दिया.

वहीं अस्पताल के प्रभारी डॉ उमाकांत ने बताया कि किस परिस्थिति में दवा को यहां फेंका गया है. इसकी पूरी जांच की जा रही है, जो कोई भी दोषी होगें उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.