नालंदा : होली में किया हुड़दंग तो खानी पड़ेगी जेल की हवा
नालंदा में होली और शबे बरात पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने के लिए मंगलवार को बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक बुलाई गई. जिसमें वार्ड पार्षद समेत शांति समिति के सदस्य और अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए.
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि होली और शबे बरात पर्व को शांतिपूर्ण का वातावरण में संपन्न कराने के लिए शांति समिति का की बैठक बुलाई गई है. बैठक में समिति के सदस्यों को बताया गया है कि हमें दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाना है. जिसमें सदस्यों की सहभागिता बहुत जरूरी है. जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा पर्व को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पर्व पर खलल डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. वहीं सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि होली के मौके पर खासकर शराबियों और ट्रिपल लोडिंग बाइक चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. सभी चौराहों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस बलों की विशेष तैनाती की गई है, जो ब्रेथ एलनलाइजर मशीन से लैश होगें. अगर कोई नशेड़ी सड़कों पर झूमते नजर आएंगे तुरंत जांच कर जेल भेज दिया जाएगा.
मौके पर एएसडीएम पंकज मुकुल मणि, अंचलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव एवं दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुस्ताक अहमद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.