नालंदा : मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया में बिहारशरीफ का हर्षित बना सेकंड रनर

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां दिल्ली के गुड़गांव में एएसभी प्रोडक्शन हाउस द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस रॉयल स्टार इंडिया 2021 सीजन टू में बिहारशरीफ के मथुरिया मोहल्ला निवासी परमानंद प्रसाद उर्फ पप्पू के पुत्र हर्षित ने सेकंड रनर का खिताब जीता है. खिताब जीतने के बाद हर्षित के घर लौटने पर खुशियों का माहौल है. परिवार वालों ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी.

बता दें कि हर्षित स्नातक पार्ट वन का छात्र है. पहली बार वह इस तरह के मॉडलिंग प्रतियोगिता में शामिल हुआ था और पहले ही प्रयास में उसने यह सफलता पायी है. हर्षित ने बताया कि दिल्ली गुड़गांव के रेडसन ब्लू में 12 से 14 मार्च तक यह मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें करीब 100 प्रतिभागी हिस्सा लिए थे. सारी कागजी प्रकिया ऑनलाइन हुई थी.
इस मॉडलिंग प्रतियोगिता के जज अभिनेत्री तानिया शर्मा, अभिनेता सागर आनंद, नितिन अहूजा, मॉडलर ऋषभ कश्यप थे. वहीं उसने बताया कि वह आगे चलकर मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में देश स्तर ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना चाहता है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.