Abhi Bharat

नालंदा : नाबालिग प्रेमी को बंधक बनाकर प्रेमिका के घरवालों ने की पिटायी

नालंदा में बिहार थाना इलाके के एक नाबालिग प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों द्वारा दुष्कर्म और चोरी का आरोप लगाकर बंधक बनाकर जमकर पिटायी करने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रेमिका के पिता समेत दो सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घटना के संबंध में नगर थाना इलाके के रहने वाले पीड़ित के मामा ने बताया कि अस्पताल चौक के समीप उनके भांजा को प्रेमिका के घरवालों ने बंधक बनाकर लोहे के रड और धारदार हथियार से बुरी तरह से मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया है. पुलिस दबिश के कारण उन लोगों ने उसे छोड़ दिया. वहीं प्रेमिका के परिजन का आरोप है कि जान-पहचान के बहाने घर में घुसकर चोरी कर रहा था, जिस पर हमारी बच्ची ने उसे देख लिया तो उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. इस पर बच्ची ने चीखने-चिल्लाने लगी. बच्ची के चीख पुकार सुन आस-पास के लोग जब घर आकर देखें तो उसे पकड़ कर पिटायी कर दिया. पूर्व में भी हमारी बच्ची को वह बहला-फुसलाकर के घर से भगाने का प्रयास किया था. लड़के के इसी गलत संगत के कारण हमारी बच्ची ने उससे बात-चीत बंद कर दिया. मगर, अक्सर वह रास्ते मे आते-जाते परेशान किया करता था. रविवार को परिवार के सदस्य जब घर पर नहीं थे इसी का फायदा उठाकर वह घर में घुस गया.

वहीं थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है. दोनों पक्षों को बुलाया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.