Abhi Bharat

नालंदा : सार्वजनिक स्थलों पर गणेश प्रतिमा नहीं होगी स्थापित

नालंदा में इस वर्ष जिलेभर में किसी भी सार्वजनिक स्थल पर गणेश प्रतिमा स्थापित नहीं की जाएगी. जिले के अधिकारियों ने इस ओर कार्रवाई शुरू कर दी है. बिहारशरीफ के एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने शांति समिति व पूजा समिति सदस्यों के साथ बैठक की.

बैठक में एसडीओ ने कहा कि कोरोना माहमारी के कारण सरकार ने भीड़-भाड़ लगाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. चाहे वह शादी-ब्याह का मामला हो या फिर त्योहार का. किसी भी हाल में भीड़ लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

अनुमंडल कार्यालय परिसर में हुई बैठक में एसडीओ के अलावा अपर एसडीओ पंकज मुकुल मणि, डीएसपी इमरान पवेज, बीडीओ राजीव रंजन, सीओ अरुण कुमार सिंह, बिहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव, सोहसराय थाना अध्यक्ष विजेन्द्र कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.