नालंदा : पुलिस प्रशासन लिखी गाड़ी से लूट करने निकले चार युवक हथियार के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे
नालंदा में बिंद थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ताजनीपुर गांव में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस प्रशासन लिखी बोलेरो गाड़ी से चार युवको को लोडेड कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार बदमाशों में बाढ़ थाना के नवादा गांव निवासी रंजीत राम का पुत्र कौशल कुमार, पटना जिले के बेलक्षी मुनसीपैन निवासी विष्णु देव केवट का पुत्र जितेंद्र कुमार, सकसोहरा थाना क्षेत्र के दुर्जनचक निवासी नागेंद्र प्रसाद का पुत्र श्रवण कुमार और बिंद थाना क्षेत्र के अमावा गांव निवासी शंकर कुमार का पुत्र आकाश कुमार शामिल हैं.
सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिंद सकसोहरा मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी में कुछ युवक हथियार और कारतूस को लेकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे हैं. इसी सूचना पर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार द्वारा कार्रवाई की गई. ताजनीपुर गांव के समीप पुलिस को देखते ही दो युवक गाड़ी से कूद कर भाग गए, जबकि पुलिस ने घेरकर चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इनलोगों की तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ है. चारों युवकों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.