बेगूसराय : दोस्तों के साथ लिट्टी पार्टी कर युवक की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय के मटीहानी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई है. युवक लीची बागान में मचान पर बैठकर दोस्तों के साथ लिट्टी पार्टी कर रहा था, तभी आपसी विवाद में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना मटिहानी थाना क्षेत्र की है, मृतक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा स्थित वार्ड संख्या 5 निवासी बैजनाथ महतो के 19 वर्षीय बेटे अमित कुमार उर्फ छोटू कुमार के रूप मे हुई है.

बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर अमित अपने दोस्तों के साथ गांव में ही स्थित दिनेश सिंह के लीची बागान में गया था. सभी दोस्त लीची बागान में बने मचान पर बैठकर लिट्टी पार्टी कर रहे थे, तभी बदमाशों ने आपसी विवाद को लेकर अमित की गोली मारकर हत्या कर दी.
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तबतक बदमाश वहां से फरार हो गए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है.
उधर, घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक छोटू का भी पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वह आर्म्स एक्ट के मामले में कई बार जेल भी जा चुका था. मटिहानी थाने की पुलिस इलाके के लोगों से पूछताछ करने के बाद अपराधियो की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसपी ने हत्याकांड में शामिल बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).