Abhi Bharat

नालंदा : चार रुपए किलो भी प्याज की नही हो रही है खरीदारी, किसान हुए सरकार से नाराज

नालंदा में किसान सरकार से काफी नाराज हैं. उनकी नाराजगी का कारण है प्याज. यहां किसानों को चार रुपये प्रति किलो की दर स भी प्याज के भाव नही मिल रहे. जिससे किसान काफी परेशान और हताश हैं.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के सोहडीह गांव के किसान काफी परेशान हैं. यहां के किसानों ने इस बार अपने खेत मे प्याज की खेती की. लेकिन, अचानक मौसम खराब होने के कारण किसानों का लगाया गया प्याज पूरी तरह से बर्बाद हो गया. नतीजतन आज सभी किसान प्याज को खेत, नदी, और नाले में डाल रहे हैं. किसानों का कहना है कि किसान को कोई देखने वाला नही है, बिहार सरकार भी अभी किसान को देखना पसंद नही कर रही है, तभी तो आज किसान प्याज फेंक रहे हैं.

किसानों नर कहा कि इस इलाके के भाजपा विधायक डॉ सुनील भी किसान को नही समझ रहे है. उन्होंने बताया कि यहां के किसानों का फसल बीमा योजना भी नही हुआ. गौरतलब है कि आज से पांच महीना पहले प्याज का दाम 110 रुपये किलो था और आज प्याज का दाम चार रुपए किलो हो गया है, लेकिन खरीदने वाला कोई नही है. इसी को लेकर प्याज को किसान फेंक रहे हैं, और सरकार से गुहार लगा रहे है कि किसान पर ध्यान दे ताकि किसान अच्छे से खेती कर सके. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.