नालंदा : कपड़ा धोने के दौरान नदी में डूबने से चार बच्चियों की मौत, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां सरमेरा थाना क्षेत्र के काजीचक धनावां गांव के पास धनायन नदी में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गयी. मृतकों में 13 साल की सीता कुमारी, 11 साल सरिता कुमारी, 12 साल की सोनम कुमारी व 13 साल की राखी कुमारी है.
बताया जाता है कि सभी बच्चियां कपड़ा धोने गई थी. कपड़ा धोने के दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया जिससे वो गहरे पानी में चली गयी. उसे डूबता देख एक के बाद एक कर तीनों सहेलियां बचाने गईं. वो भी गहरे पानी में डूबती चली गई. वहीं नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी लेते हुए परिजन को सांत्वना दिया. उन्होनें कहा कि दुःख के इस घड़ी में वे परिवार के सदस्य के साथ है. सरकार द्वारा जो भी मुआवजे का प्रावधान है, वह दिया जाएगा.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ राजीव कुमार व थानाध्यक्ष विवेक राज घटना स्थल पहुंच कर गोताखोरों की मदद से सभी शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.