नालंदा : भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन के छठवें राष्ट्रीय अधिवेशन का पूर्व मंत्री श्याम रजक ने किया उद्घाटन
नालंदा में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में भारतीय खाद्य निगम श्रमिक संगठन का छठा राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक और राष्ट्रीय महामंत्री हिंद मजदूर सभा के हरभजन सिंह सिद्धू के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया.
इस कार्यक्रम में पूरे देश के कोने कोने से यूनियन के सदस्य पहुंचे हुए हैं. इस छठा राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य रूप से कई मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. पूरे देश में 89 भारतीय खाद्य निगम के गोदाम हैं, उन सभी गोदामों पर कांटेक्ट वर्कर के द्वारा काम लिया जा रहा है. उन्हें रेगुलर वर्कर के बराबर वेतन और सारी सुख सुविधा मिलना चाहिए. इन्हीं मुख्य मांगों को लेकर पूरे देश में आंदोलन किया जा रहा है एमएम हमारे यहां एक कानून भी है एक रेगुलर मजदूर जितना काम करता है अगर एक कांटेक्ट वर्कर भी उतना ही काम करता है तो उन्हें भी उतना ही वेतनमान मिलना चाहिए. उन्हें भी वह सारी सुख सुविधाएं मिलनी चाहिए जो रेगुलर मजदूर को मिलता है.
अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री तारणी कुमार पासवान ने बताया कि हमारा संगठन काफी दिनों से समान काम के बदले समान वेतन दिए जाने को लेकर मजदूरों की लड़ाई लड़ रहा है और भारत सरकार ने समान कार्य को लेकर मजदूरों के पक्ष में आदेश भी दिया है तथा श्रमिकों को नियमित एवं परमानेंट कराने के लिए केंद्र सरकार से यूनियन के द्वारा 89 डिपो का नोटिफिकेशन भी करा दिया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.