Abhi Bharat

गोपालगंज : उत्पाद पुलिस ने बैकुंठपुर के सत्तरघाट में की छापेमारी, भट्टी ध्वस्त

गोपालगंज में मंगलवार को जिला उत्पाद विभाग की टीम ने गंडक नदी के दियारे में चुलाई शराब बरामदगी को लेकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान सत्तरघाट दियारे में अवैध शराब निर्माण की एक भट्टी को ध्वस्त किया गया.

नदी के दोनों तरफ दियारा में छापेमारी के लिए नाव का भी सहारा लिया गया. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक भट्ठी को ध्वस्त किया गया एमएम आठ हजार किलो किण्वित गुड़ का पॉश एवं चुलाई शराब नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि एक गैस सिलेंडर जब्त करने के अलावे लोहे व प्लास्टिक का ड्रम तथा शराब निर्माण में उपयोग होने वाले अन्य उपकरणों को मौके पर ही गैस कटर से काटकर नष्ट कर दिया गया. छापेमारी की भनक लगते ही शराब तस्कर दियारा इलाका छोड़ कर फरार हो गए एमएम इस वजह से शराब तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. उत्पाद टीम के दियारा इलाके में किये गए छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया.

वहीं उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में शराब निर्माण का खेल वर्षों से चल रहा है। पुलिस को जब-जब शराब निर्माण की सूचना मिलती है. तत्काल सर्च अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत सीमावर्ती पूर्वी चंपारण एवं मुजफ्फरपुर जिले के संबंधित थानों की पुलिस एवं दोनों जिलों के उत्पाद विभाग की पुलिस को भी शामिल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गंडक नदी के दियारे को शराब मुक्त बनाने के लिए विशेष रुप से पहल की जा रही है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.