Abhi Bharat

नालंदा : जल निकासी की समस्या को लेकर बाढ़ पीड़ितों ने किया सड़क जाम

नालंदा में रविवार को जलनिकासी की समस्या को लेकर बाढ़ पीड़ितों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. घटना मोगल कुआं और बसारबिगहा के मोहल्ले की है.

बता दें कि पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बिहारशरीफ के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोगों को आवागमन से लेकर सभी तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं. वहीं जलजमाव की समस्या से परेशान लोगों का रविवार को सब्र का बांध टूट गया. मोगल कुआं और बसारबिगहा के मोहल्लेवासियों ने जलनिकासी की समस्या को लेकर एनएच 20 पर जलालपुर मोहल्ला के समीप सड़क जाम कर दिया.जिससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

वहीं जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ अंजन दत्ता, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित और थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने मोहल्लेवासियों को जलनिकासी की समस्या का निदान का आश्वासन दिया और नगर निगम से जेसीबी बुलाकर सफाई कार्य प्रारंभ करवाया. इसके बाद मोहल्लेवासियों ने सड़क जाम हटाया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.