नालंदा : डीएम-एसपी के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, लोगों से शहर में अमन चैन की अपील
नालंदा में मंगलवार को देश के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हो रहे हिंसक वारदातों को देखते हुए डीएम शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा के नेतृत्व शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया.
इस मौके पर एसपी ने कहा कि शहर में अमन चैन बरकार रहे और बदमाशों में खौफ का माहौल हो, इसी के उद्देश्य से समय-समय पुलिसिया ताकत को दिखाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है. उन्होंने लोगों से सोशल मीडिया व अन्य तरह से किसी तरह का अफवाह, नारेबाजी नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ में पूर्व से ही गंगा जमुनी तहजीब चली आ रही है, इस परंपरा को हमलोग मिलजुल कर कायम रखेगें. यदि कोई इस गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उसे किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा.
इस मौके पर यातायात डीएसपी अरुण कुमार सिंह, डीसीएलआर प्रभात कुमार, सीओ धर्मेंद्र पंडित, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, दीपनगर थानाध्यक्ष मो मुश्ताक अहमद, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के अलावे भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.