नालंदा : बिहारशरीफ में बिक रहा था नकली व्हाइट सीमेंट और वॉल पुट्टी, कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने मारी रेड
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां नकली व्हाइट सीमेंट और वॉल पुट्टी के कारोबार का खुलासा हुआ है. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा और काको बीघा की है. जहां स्थित दो दुकानों में स्थानीय पुलिस की मदद से कंपनी के अधिकारी ने छापेमारी कर नकली व्हाइट सीमेंट और व्हाइट वॉल पुट्टी बेचे जाने का खुलासा किया.
बता दें कि जेके कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर और इन्वेस्टिगेटर टीम ने काको बीघा के आर के हार्डवेयर से दो बोरी नकली व्हाइट सीमेंट जप्त किया गया तो वहीं मां शीतला ट्रेडर्स 35 बोरा नकली व्हाइट सीमेंट और वॉल पुट्टी जब्त किया गया.
जेके कंपनी के ऑपरेशन मैनेजर लाल सिंह चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिहारशरीफ के कई दुकानों में जेके कंपनी के नकली प्रोडक्ट बेचे जा रहे हैं. इसी कड़ी में आज दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो दुकानों में छापेमारी की गई जहां से कुल 39 बोरा व्हाइट सीमेंट और वॉल पुट्टी जब्त की गई है, आगे भी कुछ दुकान चिन्हित हैं जिनमें छापेमारी की जाएगी दोनों दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.