नालंदा : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में हथियार व उपकरणों के साथ तीन गिरफ्तार
नालंदा से बड़ी खबर है, जहां हिलसा में एक मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने उद्भेदन किया है. मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं जबकि भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित हथियारों के साथ उन्हें बनाने वाले उपकरणों को जब्त किया गया है.
बता दें कि एसपी नीलेश कुमार के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना के द्वारा शराब, एव अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में हिलसा थाना पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में छापामारी कर मिनिगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए हथियार गोली व भारी मात्रा में हथियार बनाने बाला उपकरण के साथ-साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सुचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मुरारपुर गांव में हथियार बनाने व बिक्री का काम किया जा रहा है. डीएसपी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर शनिवार की शाम को छापामारी की, जहां हथियार निर्माण करते रंगे हाथ मुख्य धंधेबाज बालेश्वर रविदास एव कारीगर प्रमोद विंद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. मौके पर से दो एसएलआर के मैगजीन, तीन हथियार, आठ जिंदा कारतूस व भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण को बरामद किया गया है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.