Abhi Bharat

नालंदा : आशीर्वाद यात्रा के दौरान नीतीश के गढ़ पहुंचे चिराग, कहा-सात निश्चय योजना बिहार के इतिहास का सबसे बड़े भ्रष्टाचार की योजना

नालंदा में रविवार को अपने आशीर्वाद यात्रा के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे. जहां राजगीर से उन्होंने यात्रा की शुरुआत की. सबसे पहले सांसद चिराग पासवान ने राजगीर के गुरुद्वारा में मत्था टेका. यात्रा को लेकर पूरे जिले में तोरण द्वार व बैनर पोस्टर लगाए गए थे. नालंदा में जगह जगह पर कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया.

इस दौरान चिराग पासवान ने देवीसराय चौक स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उसके बाद बिहार शरीफ सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मौजूदा नीतीश सरकार की नीतियों से बिहार की जनता उब चुकी है. आने वाले समय में लोग लोक जनशक्ति पार्टी में विकल्प तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा कि नालंदा जिला ने पूरी तरीक़े विजय श्री का आशीर्वाद चिराग पासवान और लोक जनशक्ति पार्टी को दे दिया है.

उन्होंने कहा कि बिहार में हर सरकारी योजना में, हर सरकारी काम में बिना घूस के, बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता है. यही कारण है कि पूरे बिहार में कई सालों से योजनाएं लंबित पड़े हुए हैं. नली-गली, नल जल योजना सहित जितनी भी योजनाएं हैं, सात निश्चय भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी योजना है. आने वाला समय में जब जांच होगी तो पता चलेगा की सात निश्चय बिहार के इतिहास में सबसे बड़े भ्रष्टाचार की योजना रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नीतियों से बिहार की जनता अब नफरत भी करने लगी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.