Abhi Bharat

नालंदा : नोबेल कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा के लिए दवा दुकानदारों और पुलिस को किया गया सेंसिटाइज

नालंदा में नोवेल कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव एवं सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार विभिन्न स्तरों पर विभिन्न माध्यमों से सेंसिटाइज किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आज सदर अस्पताल के सभागार में शहर के सभी दवा दुकानदारों को इस वायरस से सुरक्षा एवं बचाव को लेकर सेंसिटाइज किया गया. सिविल सर्जन नालंदा एवं एसीएमओ डॉ अवधेश कुमार ने कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी.

बताया गया कि इस वायरस को लेकर अनावश्यक रूप से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है. इससे बचाव एवं सुरक्षा को लेकर हमें सतर्क एवं सजग रहना है और छोटी-छोटी बातों का विशेष रुप से ध्यान रखना है. लोगों को अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए. बहुत आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें. इस वायरस के लक्षण सामान्य फ्लू के लक्षण से मिलते जुलते हैं, इसलिए खांसी बुखार से पीड़ित व्यक्ति से एक-दो मीटर की दूरी बनाए रखना चाहिए. सामान्य एवं स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाने की आवश्यकता नहीं है. खांसी बुखार से पीड़ित व्यक्ति को मास्क लगाना चाहिए.

सभी लोगों को दिन में 6 से 10 बार साबुन के पानी या हैंड वॉश लिक्विड से अच्छी तरह से हाथ धोना चाहिए. मास्क की आवश्यकता पड़ने पर कपड़े का भी तीन लेयर में तैयार किया गया मास्क लगाया जा सकता है. विदेश यात्रा से आने वाले व्यक्तियों के बारे में तुरंत सूचना प्रशासन को दें. पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को भी कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षा को लेकर अपनाए जाने वाले उपायों के बारे में जानकारी दी गई. सभी लोगों को अफवाहों से बचने तथा लोगों को भी अफवाहों से सतर्क रहने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.