Abhi Bharat

नालंदा : कोरोना से जंग जीत ड्यूटी पर लौटे चिकित्सक डॉ जहांगीर आलम, सिविल सर्जन ने दी बधाई

नालंदा में कोरोना संक्रमितों के इलाज करने के दौरान संक्रमित हुए बिहारशरीफ सदर पीएचसी के प्रभारी डॉ जहांगीर आलम करीब 51 दिनों बाद पूर्ण रूप से ठीक होकर ड्यूटी पर लौट आये हैं. सोमवार को सदर अस्पताल स्थित पीएचसी कार्यालय में समारोह आयोजन कर उन्हें नालंदा के सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बुके देकर कोरोना से जंग जितने की बधाई दी.

इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि हम चिकित्सकों का कर्तव्य है कि सर्वप्रथम लोगों का इलाज कर उन्हें ठीक करें, इस दौरान हम लोग भी संक्रमित हो सकते हैं. हमारे चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जहांगीर आलम कोरोना की जंग को जीतकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने आ गए हैं. यह हमारे लिए, हम लोगों के लिए खुशी की बात है. वहीं चिकित्सक डॉक्टर जहांगीर आलम ने बताया कि कोरोना के जंग को जीतने के लिए हमें सर्वप्रथम अपने आप को जीतना होगा. तभी हम इस वैश्विक महामारी से लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है यदि मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो हम किसी प्रकार के जंग को जीत सकते हैं. संक्रमित होने के बाद हमने सरकार के सभी नियमों का पालन किया, जिसके कारण आज हम पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं.

इस मौके पर डॉ राम मनोहर सहाय, डॉ राजेंद्र चौधरी, डॉ फैसल सुल्तान, डॉ धनंजय चौधरी, डॉ नसीम अहमद , एएनएम हॉस्टल की प्राचार्या नाईमा खां मौजूद थी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.