Abhi Bharat

नालंदा : डीएम ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के तहत प्रशिक्षित प्रवासी मजदूरों के बीच किया किट का वितरण

नालंदा में बुधवार को बिहारशरीफ के गढ़ पर स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना के तहत प्रशिक्षित प्रवासी मजदूरों के बीच किट का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने मजदूरों के बीच किट का वितरण करते हुए कहा कि लॉकडाउन के लौटे प्रवासी मजदूरों के बीच भारत सरकार द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत शिक्षित मजदूरों को विभिन्न प्रकार के कोर्स करा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया गया है, ताकि वे प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार से जुड़ सकें. वहीं संस्थान के संचालक दीपेंद्र नाथ अश्क ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक 340 प्रवासी मजदूरों को सिलाई, ब्यूटीशियन समेत अन्य कोर्सो में प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षणपरांत फरवरी 2021 तक संस्थान द्वारा ही इन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

मौके पर जिला महाप्रबंधक सत्येंद्र चौधरी, उप विकास आयुक्त राकेश कुमार, सौरव कुमार, अनामिका, राजेश सिंह, पंकज कुमार, अभिजीत कुमार, संजीव कुमार, ललिता मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.