Abhi Bharat

नालंदा : होमियोपैथ दवा से शराब बनाने का खुलासा, एक गिरफ्तार

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां होम्योपैथिक दवा से ब्रांडेड विदेशी शराब बनाने के कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया है. मामला दीपनगर थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार की सुबह-सुबह उत्पाद थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की दीपनगर थाना क्षेत्र के मेंघी नगमा में होम्योपैथिक दवाई का दुरुपयोग कर नकली विदेशी शराब बनाने का धंधा चलाया जा रहा है. उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर शराब बनाने वाले स्थल की घेराबंदी करते हुए छापेमारी कर एक धंधेबाज विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके से 180 बोतल में 18 लीटर होम्योपैथिक दवा, डाइल्यूशन, हिपर सल्फर 200 के अलावे अलग-अलग ब्रांडेड के विदेशी शराब कि खाली बोतल, रेपर और कोरक बरामद किया गया.

उत्पाद विभाग की मानें तो नए साल में इसका उपयोग करने के लिए धड़ल्ले से होम्योपैथिक दवा का दुरुपयोग कर नकली ब्रांडेड विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा था. वहीं गिरफ्तार आरोपी से इस मामले में पूछताछ चल रही है कि और कौन-कौन लोग इस गोरखधंधे में लिप्त हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.