नालंदा : आदेश के बावजूद खुले मॉल को प्रशासन ने कराया बंद
नालंदा में शुक्रवार को सरकार के आदेश के बावजूद बिहारशरीफ के कमरुद्दीनगंज स्थित वाय एल मार्ट मॉल को खुले रहने की सूचना पर बिहारशरीफ के एसडीओ, डीएसपी और अंचलाधिकारी मॉल पहुंचकर संचालकों और कर्मियों को कड़ी फटकार लगाते हुए मॉल को बंद कराया.
इस मौके पर एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि पूर्व में ही सभी मॉल संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिया गया था कि कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने मॉल को बंद रखेंगे. बावजूद इसके शहर के कई मॉल खुले रहने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर यह मॉल खुला पाया गया. मॉल के संचालक को चेतावनी दी गई है कि दोबारा अगर मॉल खुला दिखा दो मॉल को सील करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं सदर डीएसपी इमरान पर भेजने लोगों से अपील की है कि देश के प्रधानमंत्री ने भी देशवासियों को इस आपदा की घड़ी में सहयोग करने की अपील की है. लोगों को उनकी बातों को मानना चाहिए. अगर कोई सिनेमा मॉल स्पा जीम संचालक सरकार के फैसले को नहीं मानेंगे तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.