Abhi Bharat

नालंदा : कोरोना से नूरसराय बीडीओ राहुल चंद्रा की मौत, महिला समेत दो अन्य को भी कोरोना ने लीला

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में जिले के नूरसराय के प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल चंद्रा की कोरोना से मौत हो गयी है. वहीं पावापुरी वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान (विम्स) में शनिवार को मानपुर थाना क्षेत्र के नेबाजी बिगहा गांव निवासी 45 वर्षीया महिला कांति देवी की मौत हो गयी. जबकि हरनौत प्रखंड के रुपसपुर गांव का 55 वर्षीय अधेड़ कुकु सिंह की मौत पटना में हो गयी.

मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल चंद्रा 2013 में बीपीएससी 53 वीं बैच के पास आउट थे. पिछले एक सप्ताह से उनकी तबियत खराब चल रही थी. जिसके बाद इलाज के उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताते चलें की उनकी पत्नी बैंक में अधिकारी हैं.

गौरतलब है कि शनिवार को नूरसराय अस्पताल के एक डॉक्टर समेत जिला में 156 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं. हिलसा में सबसे अधिक 25 लोग संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही जिला में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 582 हो गयी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.