नालंदा : प्रतिमा विसर्जन के दौरान बदमाशों ने चाकू से किया हमला, पुलिस के जवान समेत दो जख्मी

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां अस्थावां थाना इलाके के मालती तरबन्नी गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे ले जाने के विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. जिसमे पुलिस के जवान विजय कुमार और ग्रामीण ललिन्द्र कुमार जख्मी हो गए. जख्मी ललेंद्र कुमार को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया जबकि जख्मी जवान का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान मालती गांव के युवक जा रहे थे. इसी बीच दूसरे गांव के कुछ युवक विरोध करने लगे. पुलिस के जवान भी उनलोगों को समझाने का प्रयास किये तो बदमाश हाथापाई करने लगे. पुलिस के जवान समझा बुझाकर प्रतिमा का विसर्जन करवा रहे थे कि इसी बीच कुछ युवक चाकू लेकर हमला कर दिये. जिसमें दोनों जखमी हो गए.
वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि चाकू बाजी में एक ग्रामीण जख्मी हुए हुआ है जबकि बीच बचाव में एक जवान भी चोटिल हुआ है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.