नालंदा : पेट्रोल-डीजल की मूल्य में वृद्धि के विरोध में भाकपा माले ने प्रधानमंत्री का फूंका पूतला
नालंदा में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ भाकपा-माले बिहार शरीफ के कार्यकताओं ने बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया.
इस मौके पर भाकपा-माले बिहार शरीफ प्रभारी पाल बिहारी लाल ने कहा है कि आज पेट्रोल का दाम 100 रुपये की सीमा रेखा पार कर गया है. पहले से ही भयानक मंदी व कई तरह के संकटों का सामना कर रही देश की जनता के लिए यह असहनीय स्थिति है. पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस में लगातार हो रही मूल्य वृद्धि ने आम लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. महंगाई ने सारे रिकाॅर्ड तोड़ दिए हैं. इसके खिलाफ पीएम का पुतला दहन किया गया है.
मौके पर पाल बिहारी लाल भाकपा माले बिहार शरीफ प्रभारी, महेन्द्र प्रसाद जिला कमेटी सदस्य सह वेन भाकपा माले प्रखंड प्रभारी, विरेश कुमार जिलाध्यक्ष इंकलाबी नौजवान सभा नालंदा सह राज्यपरिषद बिहार भाकपा माले चण्डी, रामदेव चौधरी जिलासचिव ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन नालंदा, किसोर साव जिलाध्यक्ष ठेला फुटपाथ भेंडर्स यूनियन नालंदा, इंसाफ मंच जिला संयोजक नालंदा कॉमरेड सरफराज अहमद खान, मोहम्मद चांद, लौंगी शर्मा, राजकिशोर प्रसाद, रामपृत केवट,नरेश प्रसाद, महेन्द्र प्रसाद, मोहम्मद अब्दुला, फैयाज मल्लिक एवं डब्लू यादव आदि उपस्थित थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.