Abhi Bharat

नालंदा : कोयले से लदी मालगाड़ी पलटी, ट्रेनों के परिचालन बाधित

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार को राजगीर-तिलैया रेलखंड पर एक मालगाड़ी पटरी से पलट गई. जिसके बाद वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गयी. वहीं मालगाड़ी के पलटने से रुट की ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया.

बताया जाता है कि यह मालगाड़ी तिलैया से कोयला लेकर बीटीएसएस बाढ़ जा रही थी. वहीं राजगीर के नेकपुर गांव के पास बेपटरी होते हुए पलट गई. मालगाड़ी के 10 बोगी पटरी से उतर गए. जिसके बाद इस रेलखंड पर सभी तरह के ट्रेनों की आवागमन बाधित हो गई.

वहीं, मालगाड़ी की पटरी से उतरने की सूचना पर रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल में जुट गए. वहीं ट्रेन के पलटने के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जुट गई. कई लोगों ने ट्रेन पर लदे कोयले पर भी हाथ साफ किया. फिलवक्त, रेलवे द्वारा मालगाड़ी को पटरी से हटाने का कार्य किया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.