Abhi Bharat

नालंदा : राजगीर में नेचर सफारी और रोपवे का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन

नालंदा जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित नेचर सफारी व आठ शीटर रोपवे का उद्घाटन किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर एक पर्यटन स्थल है और इसे विकसित किया जाना जरूरी था, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल होने के नाते यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर का ग्लास ब्रिज, संस्पेंसन ब्रिज, जीप्लाईनिंग कैफेटेरिया, बाच टॉवर,रॉक कलाइविंग, अर्चारी रेंज, हिल्स, एडवेंचर पार्क, बाटरफ्लाई जॉन, नेचर बॉल, रेस्लिंग, वुडेन ब्रिज, चिल्ड्रेन पार्क, ध्यान केंद्र, रोप साइकिकिलिंग आदि आकर्षक का केंद्र बनाया गया है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में निर्माण कार्य हो रहे जु सफारी, फ्लाई ओवर का भी जायजा लिया. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.