नालंदा : सिविल सर्जन ने आइसोलेशन वार्ड का किया निरीक्षण, सुरक्षाकर्मी और मजिस्ट्रेट दिखे नदारद
नालंदा : कोरोना वायरस को लेकर सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने सदर अस्पताल बिहारशरीफ का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान आइसोलेशन वार्ड के बाहर ड्यूटी में लगे एक पुलिसकर्मी को छोड़ तीन फरार पाए गये. इसके अलावा मजिस्ट्रेट भी नदारद दिखे.
इतना ही नहीं सदर अस्पताल में मरीजों को एक दूसरे से सटे रहने पर भी सिविल सर्जन ने अस्पताल कर्मियों के साथ साथ मरीजों को डांट फटकार लगाई. इसके अलावा प्रसव कक्ष में सभी बेडो पर से मरीज को एक मीटर दूरी पर रहने का आदेश दिया. साथ ही ममता कार्यकर्ता द्वारा मरीजों को कोरोना वायरस के बारे में नहीं समझाने पर भी आक्रोशित दिखे.
सीएस ने उन्हें साफ कहा कि गांव के कुछ मरीज में समझदारी थोड़ी कम होती है. लेकिन मरीजों को समझाना स्वास्थ्य कर्मियों का कर्तव्य है. उसे समझा-बुझाकर दूरी बनाए रखने का सलाह दें और पालन भी कराना सुनिश्चित करें. इतना ही नहीं-नशा मुक्ति केंद्र को कोरेण्टाइन सेंटर बनाने के लिए हेल्थ मैनेजर को आदेश दिया. उन्हें कहा कि जो भी कोरोना से संदिग्ध मरीज आएंगे उन्हें इसी वार्ड में रखा जाएगा ताकि वह अपना इलाज सही से करा सके. बाकि आइसोलेशन वार्ड में कोरोना की पहचान होने पर मरीज को आइसोलेट किया जाएगा.
वहीं सदर अस्पताल बिहारशरीफ का निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को डांट फटकार कर काम लेने की जरूरत है, क्योंकि आपदा की घड़ी में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने से सभी लोग काम करना नहीं चाहेंगे. इतना ही नही आइसोलेशन वार्ड के वाहर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिसकर्मियों का फरार होने का रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को किया जायेगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.