Abhi Bharat

नालंदा : नगर विधायक ने लोगों के बीच बांटे प्रधानमंत्री के लेटर

नालंदा में केंद्र सरकार के 2.0 कार्यकाल के एक साल पूर्ण होने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनप्रतिनिधि जुटे हैं. इस लेटर में के माध्यम से सरकार द्वारा अब तक किये उपलब्धियों की चर्चा की गयी है. सभी जनप्रतिनिधियों को 25 हजार पत्र अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में बांटने का निर्देश केंद्र के तरफ से दिया गया है. इसी कड़ी में आज बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ सुनील कुमार के द्वारा शहर के जलालपुर मोहल्ले में घर घर जाकर पत्र बांटने और मोदी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को बताने का कार्य किया गया.

वहीं डॉ सुनील कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल के किए गए कार्यों का पूरा ब्यौरा इस पत्र में दिया गया है. चाहे व मामला धारा 370 का हो आर्टिकल 35A का हो या तीन तलाक जैसे मामलों को लेकर मोदी सरकार के द्वारा किए गए जनहित में कार्यों का इसमें पूरा उल्लेख किया गया है. जिसे आज घर घर जाकर लोगों के बीच यह पत्र का वितरण करना है.

मौके पर नगरध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ डब्लू , महामंत्री बिपिन कुमार, संजय कुमार उर्फ मुखिया जी, नगर उपाध्यक्ष राजेश लाल, नगर मंत्री टुनटुन कुमार मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.