Abhi Bharat

नालंदा : सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लगा शिविर

नालंदा में किसानों, युवाओं और वृद्धजनों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए प्रखण्ड से लेकर पंचायत स्तर तक शिविर का आयोजन कर लाभ पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त बातें सोमवार को नालंदा के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर कहीं.

प्रेसवार्त्ता में डीएम ने कहा कि किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड, आयुष्मान भारत और वृद्धा पेंशन के लिए शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को मुख्यालयों का बार-बार चक्कर न लगना पड़े.

डीएम ने बताया कि उक्त शिविर 28 फरवरी तक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य पूरा होने के बाद बाद सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से लिखित रूप से लिया जाएगा कि उनके इलाके में एक भी आवेदन लंबित नही है ताकि कोई लाभूक लाभ पाने से छूट न जाए. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.