नालंदा : साढ़े तीन कट्ठा जमीन की खातिर भाई ने सीने में उतार दी गोली
नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के पकड़िया बीघा गांव से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां भूमि विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक स्वर्गीय रामदेव प्रसाद का 55 वर्षीय पुत्र बहादुर प्रसाद है.
मृतक के पुत्र वीरेंद्र कुमार ने बताया कि उनके चाचा चंद्रदीप प्रसाद से साढ़े तीन कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा था. चाचा जमीन बेचने के बाद भी लिखना नहीं चाह रहे थे. कई बार पंचायती हुआ मगर वह नहीं माने आज इसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर और लाठियां चली. इसके बाद वह थाने में मामला दर्ज करने पहुंचा. इसी का फायदा उठाकर उसके चाचा चंद्रदीप ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ उसके घर पर हमला बोलकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोली मार दिया, जिससे मौके पर ही उसके पिता की मौत हो गई. जबकि मारपीट में आशा देवी, श्रवण कुमार, नीतू देवी और राधा देवी जख्मी हुए हैं. जिनका इलाज हिलसा अस्पताल में किया जा रहा है.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही हिलसा थाना अध्यक्ष प्रकाश लाल गांव पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है. गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि मारपीट में चार लोग जख्मी हुए हैं. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मगर इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल देखा जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.