Abhi Bharat

नालंदा : भाजपा की वर्चुअल रैली कल, विधायक डॉ सुनील कुमार ने की लोगों से शामिल होने की अपील

नालंदा में 28 जून को भाजपा द्वारा वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. नगर के भाजपा विधायक डॉ सुनील कुमार ने लोगों से इस रैली में शामिल होने की अपील की है.

शनिवार को विधायक डॉ सुनील कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इस वर्चुअल रैली में भाजपा के बड़े नेता डिजिटल माध्यम से जनसंवाद कार्यक्रम में आमलोगों से रूबरू होंगे. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया के लिंक भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से इस बार सभा या रैलियां नहीं हो रही हैं. इसी वजह से भाजपा पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यम का सहारा ले रही है. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करते हुए इसमें मात्र 50 से 100 कार्यकर्ता शामिल होंगे.

वहीं जिला महामंत्री अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि विकास व मान-सम्मान के लिए सूबे की जनता फिर से राज्य में एनडीए की सरकार लाना चाहती है. लोगों का कहना है कि मोदी सरकार के आने के बाद देश का नाम विश्वभर में अदब से लिया जाता है. देश की शान में इतनी बढ़ोतरी हुई है कि जितनी आजादी के बाद कभी नहीं हुई थी. लोगों को सरकार द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी देने के उद्देश्य से ही डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लिया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.