नालंदा : राजगीर में भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने किया उद्घाटन

नालंदा के राजगीर में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शिविर का उद्घाटन भाजपा बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश संजय जसवाल ने संयुक्त रूप से किया.
बता दें कि इस शिविर में प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष के अलावा पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं. दो दिनों तक इन सभी को प्रशिक्षण दिया जाएगा और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इसके बाद सभी पदाधिकारी अपने अपने इलाके में जाकर भाजपा के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे.
वहीं इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हमारी पार्टी भाजपा हर वर्ष अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने का काम करती है, ताकि यह लोग पार्टी की रणनीति के बारे में पूरी तरह से जानकारी रख सके और संगठन को मजबूत कर सके. इस शिविर के दौरान कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पूरी तरह से धज्जियां उड़ायी गई. शिविर में मौजूद बड़े नेता से लेकर छोटे नेता तक मास्क लगाना मुनासिब नहीं समझा और ना ही यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. वैसे तो सरकार द्वारा आम लोगों के कार्यक्रम पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिया है, मगर सरकार में शामिल लोग ही कोरोना वायरस के लिए जारी किए गए गाइड लाइन की धज्जी उड़ा रहे है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.