Abhi Bharat

सीतामढ़ी : जूनियर बालिका कबड्डी टीम को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीतामढ़ी में शनिवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने मुजफ्फपुर में आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर जोनल बालिका कबड्डी प्रतियोगिता मे शामिल होने को लेकर समाहरणालय से कबड्डी टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

बता दें कि मुजफ्फपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता मे बिहार के कुल दस टीमे हिस्सा ले रही है. फाइनल विजेताओ की टीम का मैच पटना मे आयोजित की जायेगी. कोरोना महामारी को लेकर पिछले एक साल से खेल प्रतियोगिताओ पर विराम सा लगा हुआ था, लेकिन सरकार के दिशा निर्देश के बाद कोविड-19 के तहत गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए प्रतियोगिता कराये जाने की अनुमति दे दी गयी है.

वहीं डीएम ने रवाना किये गये सीतामढ़ी की जूनियर बालिका टीम को शुभकामना दी. उन्होने कहा कि सीतामढ़ी जिला कबड्डी के क्षेत्र मे बेहतर करते आया है।यहा कई महिला खिलाड़ियो द्वारा राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया है. साथ ही उनके बेहतर प्रदर्शन करने को लेकर सरकार ने उन्हे पुरस्कृत भी किया है और इतना ही नही उन्हे सरकारी सेवा मे भी काम करने का अवसर मिला है.

गौरतलब है कि रवाना किये गये टीम मे राष्ट्रीय स्तर पर सीतामढ़ी का नाम रौशन करने वाली खिलाड़ी प्रियंका कुमारी भी शामिल है. इसके अलावा टीम मे चंदा कुमारी, शिल्पी कुमारी रेखा कुमारी, रुबी कुमारी सुन्दर कुमारी, श्वेता कुमारी और कोच मेनका कुमारी शामिल है. इस अवसर पर डीपीआरओ परिमल कुमार, डीआईओ मुकेश कुमार, ओएसडी विकास कुमार, सीतामढ़ी कबड्डी संघ के पंकज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन, संरक्षक विरेन्द्र कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.