नालंदा : 2 जून से बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र की खुलेगी दुकानें, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य
नालंदा में सरकार द्वारा अनलॉक एक की घोषणा किये जाने के बाद सोमवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने प्रेसवार्ता कर कई तरह की जानकारियां दी.
डीएम ने बताया कि एक जून से कंटेन्मेंट जोन से नगर निगम बिहारशरीफ को खत्म कर दिया गया है. अब दो जून से इस क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक दुकानें खुलेगी. दुकानों के आगे अनावश्यक भीड़ न लगे इसके लिए थाना स्तर पर टीम बनाए गए है. साथ ही सड़को पर निकलने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी होगा.
डीएम ने बताया कि रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा. जहां-तहां पान, गुटखा खैनी आदि खा कर थूकने पर पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मगर रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल व होटल आठ जून के बाद खुलेगें. उन्होंने कहा कि लोगों को हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.