नालंदा : बैंक कर्मी गए दो दिवसीय हड़ताल पर, ग्राहकों को हो रही है परेशानी

नालंदा में सोमवार को बैंकों के निजीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर बैंककर्मियों के देशव्यापी हड़ताल के तहत बैंककर्मी दो दिन के सांकेतिक हड़ताल पर चले गए. वहीं बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण आम लोगों और बैंक ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

हड़ताल के दौरान बैंकों के समक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मियों ने बताया कि कोरोना संकट काल में सरकारी तंत्र को ही घाटा हुआ, जबकि औद्योगिक घरानों की आय बढ़ती चली गयी. आखिर ऐसा क्यों है.
सरकार इस पर नियंत्रण लगाने की बजाये निजीकरण को बढ़ावा देने पर तुली है इससे आम नागरिकों की भी परेशानी बढ़ेगी. वे देर सबेर शोषण के शिकार बनेंगे. श्रमिक विरोधी कानून, बैंकिग रिफॉर्म व अन्य के विरोध में यह हड़ताल किया गया है. अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करेगी तो यह दो दिनों का सांकेतिक हड़ताल है. इसके बाद आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.