Abhi Bharat

नालंदा : वज्रपात से बचाव के लिए जागरूकता रथ को किया गया रवाना

नालंदा में वज्रपात के समय जान माल की नुकसान को कम करने के उद्देश्य से बिहारशरीफ समाहरणालय परिसर से शुक्रवार को आपदा विभाग द्वारा जागरूकता रथ रवाना किया गया. जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार और आपदा पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि वज्रपात के समय हम अपने आप को कैसे बचाए इसी के उद्देश्य से वर्ल्ड विजन के सहयोग से दो वाहन जागरूकता रथ निकाली जा रही है, जिसमे एक गिरियक प्रखण्ड और एक बिहारशरीफ सदर में घूम घूम कर ऑडियो-वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक करेगें. करीब एक सप्ताह तक निर्धारित रुट पर जाएगा इस वाहन के माध्यम से वज्रपात के समय करें, क्या न करें, इसके बारे में जानकारी दी जाएगी.

इस मौके पर वर्ल्ड विजन के प्रबंधक डेविड फिलिप, आपदा के ज्योति कुमारी, अमित कुमार एवं अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.