नालंदा : पत्नी से बात करने से नाराज सीआईएसएफ जवान ने कर डाली दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नालंदा पुलिस ने पिछले महीने हुए चर्चित विनय हत्याकांड के रहस्य से पर्दा उठाते हुए घटना में संलिप्त सीआईएसएफ जवान अजीत उर्फ विपिन को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि कल्याण बिगहा ओपी इलाके के सागरपर-वरुणतल गांव के समीप बदमाशों ने 19 मार्च को युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक नवादा जिला के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के सिलोखर गांव निवासी विनय कुमार थे. मृतक विनय और अजीत के बीच बचपन से ही गहरी दोस्ती थी. विनय इंजीनियरिंग में नौकरी करता था जबकि अजीत की सीआईएसएफ में नौकरी लग गयी.
पूर्व से दोस्ती के कारण विनय अक्सर अजीत के घर आया जाया करता था. इस दौरान उसकी अजीत की पत्नी से बातचीत होने लगी. जब इस बात का पता अजीत को चला तो उसे रास्ते से हटाने के लिए के लिए उसे अपने यहां लाकर गोली मारकर हत्या कर दिया.
गिरफ्तार सीआईएसएफ जवान अजीत पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मिसी-सिरसी गांव निवासी है. डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि मृतक की पत्नी से बातचीत होने के विवाद में अजीत ने उसकी हत्या कर दी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.