Abhi Bharat

कैमूर : महामारी के बीच शब-ए-बरात पर लोगों ने घर पर ही की इबादत, कोरोना खत्म होने की मांगी दुआ

कैमूर में शब-ए-बरात के मौके पर लोगों ने महामारी कोरोना के खत्म होने की दुआ मांगी और घर पर ही शब-ए-बरात की इबादत की.

बता दें कि देशभर में कोरोनो वायरस के महामारी को लेकर लॉकडाउन होने से सभी मस्जिदों में ताले लटके हुए हैं. जिसको लेकर कैमूर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घर मे ही रात भर इबादत किया और दुनिया से कोरोना की समाप्ति की दुआ की.

गौरतलब है कि शब-ए-बरात बड़ा ही रहमतों व बरकतों वाली रात होती है, जिस रात मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर जग कर ईश्वर (अल्लाह) की इबादत करते हैं और उनसे गुनाह माफ करने और नेक रास्ते पर चलने तथा अपनी बहरी के लिए दुआ करते हैं. जिस रात गुनाह माफ हो सकती है और दुआ काबुल होती है. वहीं इस रात के इबादत करने से सवाब भी कई गुना मिलते हैं. रात में इबादत करने के बाद सुबह लोग अपने पूर्वजों के कब्र और मजारों पर जाकर अगरबत्ती जलाते हैं और दुआ करते हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.