नालंदा : वेतन नही मिलने से नाराज एम्बुलेंस कर्मियों ने बैठक कर आंदोलन की दी चेतावनी
नालंदा में पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से नाराज नालंदा जिले के 102 एंबुलेंस कर्मियों ने बिहारशरीफ में बैठक कर आंदोलन की चेतावनी दी है.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एंबुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार पांडेय ने बताया कि पिछले तीन महीनों से 102 एंबुलेंस कर्मियों के वेतनमान का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण चालकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. साथ ही पिछले वर्ष कोरोना काल में काम करने के बावजूद अतिरिक्त भुगतान नहीं किया गया है.
उन्होंने कहा किअगर हम लोगों के वेतन का भुगतान जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में हम लोग आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेगें. जिसकी जारी जबाबदेही स्वास्थ्य विभाग और नालंदा के सिविल सर्जन की होगी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.