Abhi Bharat

नालंदा : युवक की मौत से गुस्सायी भीड़ ने बस में लगाई आग

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को बस से कुचलकर एक युवक की मौत हो जाने से से गुस्सायी भीड़ ने बस में आग लगाकर जला डाला.

बताया जाता है कि पावापूरी ओपी क्षेत्र के एनएच-20 पर बकरा गांव के पास अनियंत्रित बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. कुचलने के बाद भागने के चक्कर में बस काफी दूर तक बाइक को घसीटती रही. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं हादसे से नाराज लोगों ने पहले बस में तोड़फोड़ की उसके बाद में बस में आग लगा दी. जिससे बस धूं-धूं कर जलने लगी.

हालांकि आगलगी की घटना में कोई यात्री हताहत नही हुआ. बस में आग लगाने के पहले ही बस में सवार सभी यात्री उतर चुके थे. वहीं बस चालक भी भागने में सफल रहा. बस में आग लगाने के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच-20 को जाम कर दिया. मृतक की पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के जुनैदी गांव निवासी सिद्धेश्वर प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र अंजनी कुमार उर्फ चिकू के रूप में की गयी है. जख्मी उसी गांव का अभयकांत बताया जाता है. बस नवादा से बिहारशरीफ आ रही थी. अंजनी ने हाल ही में दारोगा की परीक्षा पास की थी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.