नालंदा : दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज दूल्हा वरमाला के बाद मंडप से भागा, दुल्हन ने भी शादी से किया इंकार
नालंदा में दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज एक दूल्हा वरमाला के बाद बारातियों को विवाह मंडप में ही छोड़ फरार हो गया. वहीं दूल्हा के मंडप से भागने के बाद आक्रोशित वधु पक्ष के लोगों से दूल्हे के पिता समेत पांच लोगों को बंधक बना लिया.
बता दें कि चंडी थाना इलाके के रूपसपुर गांव से सुहावन दास के पुत्र विजेंद्र कुमार की शनिवार की रात बिहारशरीफ के एक मोहल्ले में बारात गयी थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. समधी मिलन से लेकर वरमाला की रस्म अदा कर दूल्हा जनवासे में चला गया. इसी बीच अचानक खबर आयी कि दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज होकर दूल्हा भाग गया है. खबर मिलते ही वधू पक्ष में हड़कंप मच गयी. गुस्से में वधू पक्ष के लोगों ने समधी समेत पांच लोगों बंधक बना लिया और दूल्हे को बुलाने का दबाब बनाने लगें. इसी दौरान किसी ने नगर थाना को इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दूल्हे को बुलाने की बाते कही. दबाव बढ़ा देख रविवार को युवक ज्योहीं दूल्हा मोहल्ला पहुंचा. गुस्साए वधू पक्ष के लोगों ने उसकी लात-घूंसे से पिटाई शुरू कर दी.
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को शांत कराते हुए थाने लाई. जहां वधू ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मुझे ऐसा जीवनसाथी नहीं चाहिए जो दहेज लोभी हो. इसके बाद स्थानीय लोगों और नगर थानाध्यक्ष के प्रयास से क्षतिपूर्ति की राशि वधू पक्ष को देने के बाद दूल्हे को छोड़ दिया गया और दूल्हा बेरंग लौट गया. नगर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि युवती ने स्पष्ट तौर पर शादी से इंकार करते हुए किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं करायी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.