नालंदा : कोरोना से जंग जीत कर लौटा एम्बुलेंस चालक, फूलों की बारिश के बीच सजी वाहन से भेजा गया घर

नालंदा जिले में कोरोना से जंग जीत कर लौटे अस्थावां के एम्बुलेंस चालक को आज दूसरी रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद अस्पताल से छुट्टी से दे दी गयी. छुट्टी मिलने के बाद बिहारशरीफ सदर अस्पताल में एम्बुलेंस चालक संघ के सदस्यों द्वारा फूलों की बारिश की गयी. इसके बाद उसे होम क्वारेंटाइन में भेज दिया गया.
बता दें कि नालंदा के सिविल सर्जन डॉ रामसिंह, स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार के अलावे संघ के सदस्यों द्वारा सबसे पहले उन्हें घर पहुचाने वाले एम्बुलेंस को फूल मालाओं से सजवाया गया. इसके बाद फूलों की बारिश कर उनका अभिनंदन किया गया. वहीं सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने कहा कि आज हम लोगों के लिए खुशी की बात है कि हमारे एम्बुलेंस कर्मी जो कि कोरोना पोजेटीव पेशेंट को पहुंचाने के दौरान पॉजिटिव हो गए थे, आज वे ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है.

इस मौके पर कोरोना पॉजिटिव से ठीक हुए एम्बुलेंस चालक ने कहा कि हमें घबराने की जरूरत नहीं है. सही समय पर अगर पता चल जाय तो हर व्यक्ति ठीक हो सकता है. सरकार द्वारा सभी तरह की सुविधा ऐसे मरीजों को दी जा रही है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.