Abhi Bharat

नालंदा : नामांकन में धांधली का आरोप लगा छात्रों ने ताला जड़कर किया हंगामा

नालंदा कॉलेज में बीएड स्पॉट नामांकन में धांधली का आरोप लगा दूसरे दिन भी छात्रों ने नालंदा कॉलेज में ताला जड़कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. इसके पूर्व प्रशासन भवन और बीएड विभाग में ताला जड़ दिया.

नालंदा कॉलेज प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि स्पॉट एडमिशन में धांधली की गयी है. 65 फीसद अंक लाने वालों को नहीं लिया गया है, जबकि 45 फीसद से अधिक अंक लाने वालों का नामांकन हुआ है. इनमें से छः ऐसे आवेदक हैं, जिन्होंने कोई सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है. बावजूद उनका नाम सूची में आया है. हंगामा की सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर उग्र छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है मगर छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.

मौके पर प्रदर्शन में सन्नी पटेल, गौरव, सतीश, संजीत कुमार, आदित्य कुमार, अंजनीकांत बंसल, संजीत यादव व अन्य शामिल थे. वहीं प्राचार्य प्रो डॉ रामकृष्ण परमहंस ने कहा कि बीएड में नामांकन विश्वविद्यालय के जारी गाइडलाइन के अनुसार ही ली गयी है. इसमें किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, यहां सभी सीटें भर चुकी है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.